हाइपर एक्टिव बच्चा - How are child going to hyper active

Satyansh in active mode

ज्यादातर बच्चों को मीठा पसंद होता है हलाकि कई बच्चे ऐसे होते है जिन्हे नमकीन या फिर तीखा पसंद करते है। कुछलोग बच्चो के टेस्ट को उनके एक्टिविटी लेवल से जोड़ते है जैसे जिस बच्चे को ज्यादा मीठा पसंद है वो ज्यादा एक्टिव होगा और जिसको नमकीन पसंद है वह काम एक्टिव होगा। हालाँकि बच्चों में एक्टिविटी लेवल उनकी उम्र पर आधारित होता है। बच्चे जितने छोटे, उतने ही चंचल होते हैं, जैसे 2 साल और उसकी तुलना 10 साल के बच्चे को देखिए। आप पाएंगे कि छोटा बच्चा जितना एक्टिव है, बड़ा उससे कम है। दोनों एज ग्रुप के बच्चों की एक्टिविटी में अंतर होता है। 


एक डॉक्टर से यह पूछने पर की "क्या ज्यादा चीनी खाने की वजह से बच्चे हाइपर एक्टिव हो सकते हैं?" उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चे नॉर्मली ज्यादा एक्टिव देखे जाते हैं। जिनमे ये सारी बाते ओब्सर्व की जाती हैं। जैसे कि बात बात पर गुस्सा करना ,ज्यादा बदमाशी करना, जल्दी ध्यान भटकना, घबराहट महसूस करना, सोने का नाम नहीं लेना। 


कैसे पता करे की बच्चा हाइपर एक्टिव है ?

डॉक्टर के अनुसार बच्चों में हाइपर एक्टिव परेशानी ढूंढ पाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है। कई बार माता पिता को लगता है कि बच्चे लाड-प्यार की वजह से जिद्दी हो गए हैं या उनके गुस्से को लोग बचपना कहकर नजरअंदाज करते हैं। देखा जाता है कि कोई बच्चा उदास होता है, परेशान नजर आता है, गाली देना सीख जाता है या फिर स्कूल में अपने क्लासमेट्स से घुलने-मिलने में परेशानी महसूस करता है, बार-बार उसे पनिशमेंट मिलती है, तो मुमकिन है कि वो हाइपर एक्टिव हो रहा है। हालाँकि उम्र के साथ यह परेशानी कम होती चली जाती है।

क्या सचमुच चीनी से जुड़ा है बच्चों का हाइपर एक्टिव होना?

कई लोगों का मानना है कि उनके बच्चे में अगर हाइपर एक्टिव होने के लक्ष्ण देखे जा रहे हैं, तो इसकी वजह बच्चे का मीठा प्रेम होना है। बच्चा मीठा ज्यादा खाता है और इसी वजह से वो हाइपर एक्टिव होता चला जाता है। हालाकि इसपर बहुत से रिसर्च हो चुके हैं, लेकिन अब तक ऐसा कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है, जिसमें इस बात की पुष्टि की जा सके कि बच्चों के हाइपर एक्टिव होने का कारण ज्यादा मीठा खाना है। हालांकि ज्यादा मीठा खाने से कई तरह की दूसरी समस्या हो सकती है, जैसे बच्चों में असमय मोटापा बढ़ जाता है। शरीर के लिए जरुरी न्यूट्रीशन नहीं मिल पाने साथ ही साथ भूख भी कम लगता है और दांत तेजी से सड़ने लगते है।  


Keywords: How are child going to hyper active,   child going to hyper active, hyper active, active , Children, Active Children

Comments